रामपुर, सितम्बर 24 -- बिलासपुर में अवैध रूप से चल रहे एक प्राइवेट अस्पताल पर मंगलवार को छापेमारी कर एसडीएम ने उसे सील करवा दिया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि वह जांच कर अग्रिम कार्रवाई करें। एसडीएम अरुण कुमार ने अपनी राजस्व टीम के साथ सीएचसी रोड स्थित अलहिंद अस्पताल पर अचानक छापेमारी की। वहां उन्होंने सीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ. मणिक अग्रवाल सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी बुलवा लिया। मौके पर अस्पताल में कोई भी प्रशिक्षित डॉक्टर या डिग्रीधारी स्टाफ नहीं मिला, जबकि वहां अस्पताल, अल्ट्रासाउंड सेंटर, पैथालॉजी लैब आदि सेवाएं संचालित थीं। मौजूद स्टाफ न कोई कागज दिखा सका और न ही संतोषजनक जवाब दे सका। इस पर एसडीएम ने स्टाफ को बाहर निकलवाकर वहां ताले लगवा दिए और अस्पताल को सील करवा दिया। एसडीएम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को हॉस...