रामपुर, अक्टूबर 6 -- बिलासपुर। नैनीताल हाईवे पर पैदल घर जा रहे एक युवक को पिकअप के चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। नगर के मोहल्ला डाम कालोनी निवासी गौरव कुमार शनिवार की रात करीब ग्यारह बजे घरेलू सामान लेकर घर जा रहा था। इस दौरान भाखड़ा डैम के पास पिकअप चालक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर आस-पास के लोगों समेत राहगीरों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। साथ ही सूचना पर घायल के परिजन व पुलिस मौके पर आ गई। बाद में घायल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दि...