रामपुर, नवम्बर 17 -- बिलासपुर। क्षेत्र में रविवार रात दो बाइक सवारों को पिकअप ने रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद चालक पिकअप छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है। मिलक थाना क्षेत्र के गांव सिर्रा निवासी 35 वर्षीय यशविंदर सिंह व खमरिया निवासी उसका साथी नरेन्द्र कुमार बिलासपुर स्थित एक पेपर मिल में कर्मचारी थे। रविवार रात दोनों एक बाइक पर सवार होकर पेपर मिल में अपनी ड्यूटी करने जा रहे थे। मिलक-बिलासपुर रोड पर म्यूढ़ी गांव के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने दोनों को रौंद दिया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर केमरी पुलिस व एम्बुलेंस भी आ गई। दोनों घायलों को बिलासपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया...