रामपुर, अगस्त 30 -- बिलासपुर। राज्यमंत्री के सहयोग से आगामी 1, 2 और 3 सितंबर को पासपोर्ट वैन के माध्यम से तहसील परिसर में पासपोर्ट संबंधित कार्य किए जाएंगे। इसलिए बरेली और मुख्यालय तक जाने वाले लोग इन तीन दिनों में इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। क्षेत्र वासियों को पासपोर्ट संबंधित प्रक्रिया को पूरा करने हेतु बरेली या जिला मुख्यालय पर जाना पड़ता है। कभी कभी मामूली दिक्कत होने पर उन्हें वहां से लौटा दिया जाता है और खामी पूरी करने के बाद दोबारा आने की बात कहकर टरका दिया जाता है। लोगों की इसी समस्या पर संज्ञान लेते हुए राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने तीन दिनों के लिए क्षेत्र को एक पासपोर्ट वैन देने की मांग की। उनकी मांग पर विभागीय अधिकारी ने तहसील परिसर ने तीन दिनों तक पासपोर्ट वैन सेवा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिया।इस पर राज्यमंत्री ने बताया क...