रामपुर, फरवरी 20 -- पांच झोपड़ियों में आग लगने के कारण नकदी सहित नौ लाख रुपये का घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। साथ ही आग की चपेट में आकर एक महिला समेत तीन व्यक्ति झुलस गए। उधर, ब्लाक प्रमुख ने पीड़ितों से वार्ता कर हरसंभव मदद किए जाने का आश्वासन दिया। क्षेत्र में नैनीताल हाईवे स्थित गांव ईसानगर निवासी सुनील कुमार, हरपाल, देव कुमार, चंद्रकली और रमेश कुमार झोपड़ी छप्पर में रहकर अपने परिवार के साथ गुजर बसर करते हैं। पांचों व्यक्तियों की झोपड़ियां आपस में सटी हुई हैं। बताया जाता है कि सुनील की झोपड़ी में मंगलवार की रात जल रही मोमबत्ती अचानक गिर गई, जिससे झोपड़ी में आग लग गई। आग धीरे-धीरे अन्य झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में लेने के चलते भीषण आग लग गई। झोपड़ी में मौजूद व्यक्तियों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। साथ ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्...