रामपुर, नवम्बर 3 -- सिख समुदाय ने गुरुद्वारे में एकत्र होकर अरदास करते हुए निशान साहिब को नया चोला पहनाया। इससे पहले प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में बारहवें दिन अंतिम प्रभात फेरी निकाली गई। कल विशाल नगर कीर्तन निकलेगा और परसों को भव्य दीवान का आयोजन होगा। गुरुनानक देव जी महाराज के 557वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में नगर के माठखेड़ा रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में कार्यक्रमों की श्रंखला जारी है। सोमवार की तड़के सिख समुदाय ने गुरुद्वारा परिसर में एकत्र होकर वहां स्थापित निशान साहिब को चोला पहनाया और अरदास की। चोले की सेवा जसपाल सिंह ने की। इससे पूर्व गुरुद्वारे में नित नेम के पाठ के बाद निशान साहिब की अगुवाई में प्रभात फेरी प्रारंभ हुई। इसमें सबसे आगे घंटा-घड़ियाल लेकर चरनजीत सिंह और निशान साहिब लेकर प्यारा सिंह चल रहे थे। पीछे-पीछे ...