रामपुर, मार्च 8 -- नवजात शिशु की मौत के बाद डिप्टी सीएमओ ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील कर दिया है। वहीं, पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है, लेकिन अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। बीते गुरुवार को नगर के मोहल्ला टांडा हुरमतनगर निवासी अब्दुल हसन की गर्भवती पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई। उसने डिलीवरी हेतु अपनी पत्नी को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मार्ग स्थित लाईफ केयर हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया। आरोप है कि आपरेशन में लापरवाही के चलते नवजात शिशु की हालत बिगड़ गई। देर रात अस्पताल संचालक ने उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन, इलाज को लेकर जाते समय नवजात की रास्ते में ही मौत हो गई। नवजात की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। साथ ही परिजन मृतक नवजात को दोबारा उसी प्रसव करवाने वाले अस्पताल में लेकर...