रामपुर, सितम्बर 12 -- दशलक्षण महापर्व के समापन पर जैन समुदाय की ओर श्रीजी की विशाल रथयात्रा निकाली गई, जिसका जगह-जगह पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया। यात्रा में झांकियों व भक्ति नृत्यों की धूम रही। पुजारियों ने पांडुक शिला पर तीर्थंकर प्रतिमा का 1008 कलशों से मंगल अभिषेक किया। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे मोहल्ला साहूकारा स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर से रथयात्रा प्रारंभ हुई। मंदिर से श्रीजी की प्रतिमा को खवासी बने नितिन जैन ने मस्तक पर धारण कर सुंदर रथ के ऊपरी भाग में विराजमान किया। निचले भाग में कुबेर बनकर मनीष जैन बॉबी बैठे। रथ के चारों कोनों पर इंद्रों के रूप में प्रदीप जैन, कपिल जैन, अग्रिम जैन व आरव जैन खड़े हुए। रथ के सारथी की कमान जैन समाज के अध्यक्ष नरेश कुमार जैन ने संभाली। जोरदार जयकारों की गूंज के साथ शुरू हुई रथयात्रा में ज...