रामपुर, जुलाई 13 -- पसियापुरा स्थित धार्मिक स्थल को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया और दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ तथा अधिकारी भी भारी पुलिस बल के साथ तैनात नजर आए। नवाबगंज पक्ष शनिवार की सुबह हजारा पक्ष से धार्मिक स्थल पर कब्जा लेने की घोषणा के बाद विवाद बढ़ गया। नवाबगंज पक्ष दर्जनों लोग धार्मिक स्थल पर पहुंचकर बैठ गए। सूचना पर एसडीएम अरुण कुमार सिंह और सीओ रविंद्र प्रताप सिंह भी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए तथा देखते ही देखते हंगामा खड़ा हो गया। अधिकारियों ने दोनों पक्षों को शांत करवाने का प्रयास किया, इसके बावजूद भी काफी देर तक हंगामा होता रहा। साथ ही अधिकारियों के सामने धार्मिक स्थल में लगी फ्लेक्सी फाड़े जाने को लेकर मामले ने तूल पकड़ लिया। बढ़ता हंगामा देख अधिकारियों ने पी...