रामपुर, अगस्त 17 -- बिलासपुर। नगर के विभिन्न मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। नगर के मोहल्ला साहूकारा स्थित श्री सनातन धर्म बड़ा मंदिर, माता पीतांबरा देवी मंदिर, माता महाकाली मंदिर, मोहल्ला पंजाबी कालोनी स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर सहित आदि मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर सुबह से श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना का क्रम शुरू हो गया। जोकि देर रात्रि बारह बजे तक जारी रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने शुक्रवार की रात बारह बजे भगवान श्री कृष्ण जी को माखन, मिश्री से भोग लगाया। इसके अलावा घरों में तैयार किए गए पकवान पंजीरी, लड्डू, खीर और हरीरा से भी भगवान श्रीकृष्ण जी को भोग लगाया। लड्डू गोपाल को पालना झुलाने के लिए मंदिरों में देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। भक्तों ने प्रकट भयो नंदलाला, ह...