रामपुर, जनवरी 14 -- बिलासपुर थाना क्षेत्र के भैसिया ज्वालापुर निवासी आकील को गांव के ही कुछ लोगों ने रास्ते में रोकर गाली-गलौच कर दी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। लाठी-डंडे से हमला कर दिया गया। जिसमें वह घायल हो गया। मारपीट के बाद वह थाने पहुंचा और तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उमर,आलीम,नाजिम और नन्हें खां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाया। जिस पर पुलिस ने नन्हें खां की तहरीर पर उवैश,रूबेद,आकील और आरिफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...