रामपुर, अक्टूबर 1 -- मामूली बात को लेकर दो पक्षों में उपजे विवाद के दौरान दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले। साथ ही दोनों पक्षों ने पथराव किया और हवाई फायरिंग तक की गई। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों से पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं तथा दोनों पक्षों द्वारा पुलिस को तहरीर सौंप दी गई है। मामला नगर से सटे गांव रामनगर का है। इस गांव में आए दिन कोई न कोई विवाद होता रहता है। विवाद के दौरान कई बार फायरिंग और पथराव जैसी घटनाओं को भी अंजाम दिया गया है। इसी बीच बीते सोमवार की रात निर्माणाधीन रास्ते से लकड़ी से भारी ट्राली निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद ने धीरे-धीरे एक बड़े झगड़े का रूप धारण कर लिया और दोनों पक्ष लाठी डंडो के साथ आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई और धारदार हथियार तक चले। साथ ही दोनों पक्षों द्व...