रामपुर, अगस्त 1 -- बिलासपुर। नगर में दिनदहाड़े एक महिला को नशा सुंघाकर उससे आधा तोले के सोने के कुंडल लूट लिए। पीड़िता अस्पताल में उपचाराधीन है। जबकि उसके पुत्र ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार की तड़के नगर के मोहल्ला साहूकारा निवासी डालचंद्र राठौर अपनी पत्नी प्रेमवती के साथ नगर से कुछ दूर नैनीताल हाईवे स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास गए थे। यहां दंपत्ति सत्संग में शामिल हुई और दोनों करीब दस बजे घर वापस लौटने लगे। इसी बीच अचानक पति को कुछ कार्य याद आ गया तथा उसने अपनी पत्नी को ई रिक्शा से घर भेज दिया। पुत्र के अनुसार ई-रिक्शा ने उन्हें नगर के मुख्य चौराहे पर लाकर छोड़ दिया। उनका पीछा करते हुए आ रहे एक व्यक्ति ने उन्हें रोक लिया और अपना झूठा परिचय देते हुए कोई नशीला पदार्थ खिला दिया। नशीला पदार्थ खाने के बाद उनकी स्थित...