बिलासपुर, नवम्बर 6 -- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल में बीते दिनों हुए रेल हादसे के बाद गुरुवार को एक बार फिर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस दौरान कोटमी-सोनार स्टेशन के पास एक ही ट्रैक पर एक साथ तीन ट्रेनें देखी गईं, जिनमें दो मालगाड़ियां और एक सवारी गाड़ी (मेमू लोकल) शामिल थीं। इस दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया। स्थानीय यात्रियों के मुताबिक यह स्थिति कुछ मिनटों तक बनी रही, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बड़ा हादसा होने की आशंका जताई जाने लगी। पर समय रहते ट्रेनों को रोक दिया गया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हाल ही में 4 नवंबर को बिलासपुर में रेल हादसा हुआ था, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी और 20 लोग घायल हुए थे। वहीं उस घटना के बाद गुरुवार को इस घटना से सुरक्षा व्यवस्थाओं पर फिर सवाल उठने लगे हैं।...