रामपुर, अप्रैल 23 -- जैन समाज की छह संस्थाओं ने महाराष्ट्र के मुम्बई में जैन मंदिर को ध्वस्त किए जाने का विरोध जताया। साथ ही महानगर पालिका के अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौपा। मंगलवार को श्री दिगंबर जैन, एसएस जैन सभा, अखिल भारतीय दिगंबर जैन तरूण परिषद, भारतीय जैन मिलन क्षेत्र संख्या तीन, महिला जैन मिलन एवं जैन मिलन के तत्वावधान में भारी संख्या में पदाधिकारी एकत्र होकर तहसील भवन पहुंच गए। यहां उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार राजेश कुमार को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि महाराष्ट्र के मुम्बई में पिछले तीस वर्षों से अधिक समय जैन मंदिर में श्रद्धालु भक्तिभाव से पूजा-अर्चना कर रहे थे। जिससे महानगर पालिका के अधिकारियों ने ध्व...