रामपुर, अप्रैल 19 -- डांडिया वन ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर चोरी करके लाई जा रही लगभग 25 क्विंटल लकड़ी को बन कर्मियों ने पकड़ लिया। मगर संदिग्ध परिस्थितियों में वन कर्मियों के सामने चालक ट्रैक्टर ट्रॉली में भरी लकड़ी उतारकर फरार हो गया। गुरुवार की रात दस बजे वन कर्मियों को सूचना मिली की तस्करों द्वारा चोरी की गई लकड़ी को एक ट्रैक्टर ट्राली में भरकर जंगलों के रास्ते नगर में एक आरा मशीन पर लाया जा रहा है। वन कर्मियों ने ट्रैक्टर ट्राली को गांव मुबारकपुर के निकट पकड़ लिया। साथ ही घेराबंदी करके एक तस्कर को भी दबोच लिया। वन कर्मियों के कब्जे से छूटकर तस्कर ट्रैक्टर ट्राली लेकर मौके से फरार हो गया। जबकि लकड़ी को उसने घटना स्थल पर ही उतार दिया। वन कर्मियों की सूचना पाकर रेंजर अमित कुमार भी पहुंच गए। उन्होंने कब्जे में ली गई वन की लकड़ी को चौकी पर भ...