रामपुर, अक्टूबर 29 -- सुख-समृद्धि की महाकामनाएं लेकर मनाया जाने वाला छठ पर्व मंगलवार की सुबह उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देकर भक्ति-भाव से सम्पन्न हुआ। तहसील में करीब तीन दिन से छठ पूजा के विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम जारी थे। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में बसें पूरब तथा बिहार के लोगों में छठ पूजा के अंतिम दिन भी काफी धार्मिक हर्षोल्लास देखा गया। तड़के बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं नगर में नैनीताल हाईवे स्थित भाखड़ा डैम पर एकत्र हुए। यहां उन्होंने उदयाचल सूर्य को अर्घ्य दिया और छठ मैया के जयकारे लगाए। भाखड़ा डैम पर धार्मिक उल्लास बना रहा तथा भारी संख्या में लोग नजर आए। इसके अलावा बीते सोमवार को डैम पर लगाए विशेष पंडाल में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए, जोकि देर रात तक जारी रहे। धार्मिक कार्यक्रमों में महिला और पुरषों ने बढ़ चढ़क...