रामपुर, जुलाई 31 -- बीते मंगलवार की रात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए भीतर से पचास हजार रुपये की नकदी सहित हजारों का माल साफ कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली क्षेत्र के गांव धावनी हसनपुर निवासी विजयपाल साप्ताहिक बाजारों में कपड़े की दुकान लगाता है। गृहस्वामी के अनुसार बीते मंगलवार की रात वह अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी, मां ज्ञानो देवी बच्चे तथा भाई-बहनों के साथ मकान की छत पर सो रहा था। इस बीच रात्रि में चोरों ने उसके मकान पर धावा बोल दिया और दुमंजिले की खिड़की तोड़कर भीतर घुस गए। इसके बाद चोरों ने घर में रखी अलमारी के ताले तोड़कर पचास हजार रुपये की नकदी और घेरलू समान आदि की चोरी करके फरार हो गए। रात्रि में जब वह पानी पीने के लिए छत नीचे उतरे तो घर का सामान अस्त-व्यस्त हालत में पड़ा देख खलबली मच गई। ...