रामपुर, अक्टूबर 29 -- चोरी के इरादे से यूको बैंक के एटीएम में घुसे एक चोर ने सिक्योरिटी लॉक आदि तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एटीएम में घुसे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बैंक मैनेजर की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। नगर में रामपुर मार्ग पर यूको बैंक की एक शाखा स्थित है। इस बैंक के एटीएम को क्षतिग्रस्त कर चोरी का प्रयास किया गया। घटना रात करीब साढ़े बारह बजे की बताई जा रही है। शाखा प्रबंधक अंचल गुप्ता के अनुसार एक व्यक्ति ने देर रात बैंक के गेट के बराबर में बने एटीएम में चोरी के इरादे से घुस गया। उसने सिक्योरिटी लॉक को किसी लोहे के हथियार से क्षतिग्रस्त कर दिया और एटीएम तोड़कर चोरी का प्रयास करने लगा। वहां लगे कैमरे व सर्विलांस सिस्टम ने यह हरकत पकड़ ली और तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना पहुंच गई। वहां से...