रामपुर, जून 15 -- बीते शुक्रवार की देर रात चलती ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। चिकित्सकों ने घायल की स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल को रेफर कर दिया है। रात्रि में करीब एक बजे प्रभारी निरीक्षक को सूचना मिली कि कोटा जागीर के निकट एक व्यक्ति घायल अवस्था में रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा हुआ है। घायल की स्थिति काफी गंभीर है तथा वह बेहोशी की हालत में है। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घायल को रेलवे ट्रैक से उठाकर निजी वाहन की मदद से इलाज के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया। मगर यहां घायल की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि घायल सूरजपाल पुत्र रामचंद्र निवासी मीरगंज जनपद बरेली ...