रामपुर, फरवरी 25 -- पालिका के दस से अधिक सभासदों ने एसडीएम से मुलाकात कर नगर की तीन प्रमुख समस्याओं के समाधान करवाने की मांग की। सोमवार की दोपहर पालिका के सभासद एकत्रित होकर तहसील पहुंच गए। यहां उन्होंने एसडीएम अनुराग सिंह से मुलाकात की और अपनी समस्याओं को प्रमुखता के साथ उनके सामने रखा। इस दौरान सभासदों ने कहा कि नगर में एक भी आधार सेंटर मौजूद नहीं है। जिसकी वजह से लोगों को आधार करेक्शन या नया बनवाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। साथ ही इस कार्य के लिए जिला मुख्यालय या पड़ोसी जनपद जाने वाले लोगों से आधार सेंटरों में लूट खसौट की जा रही है। आरोप लगाया कि तहसील स्थित पूर्ति कार्यालय से बिना किसी कारणवश पात्र लोगों के राशनकार्ड काट दिए गए हैं। साथ ही कार्ड या यूनिट चढ़वाने के नाम पर लोगों से रिश्वत की मांग की जा रही है, जोकि सरासर गलत है। इसके...