रामपुर, अक्टूबर 30 -- धान खरीद केंद्रों से फसल का उठान न होने की वजह से किसान बेहद परेशान हैं। उनका आरोप है कि जगह न होने की वजह से केंद्र प्रभारी खरीद करने में आनाकानी दिखा रहे हैं। स्थानीय तहसील क्षेत्र में धान खरीद को लेकर लगभग 37 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। ताकि धान की फसल की जल्द से जल्द खरीद की जा सके। लेकिन, क्रय केंद्रों से धान का उठान न होने की वजह से खरीद अधर में लटकी हुई है। केंद्र प्रभारी धान खरीदने में आनाकानी कर रहे हैं। वहीं, स्थानीय मंडी में क्रय केंद्रों के चारों ओर धान के ढेर लगे हुए हैं। लेकिन, रख रखाव की जगह न होने की वजह से केंद्र प्रभारी खरीद में ढिलाई बरत रहे हैं। केंद्रों पर मौजूद किसानों ने बताया कि क्रय केन्द्रों से मिल अटैच हो गईं हैं। लेकिन, मिल संचालक केन्द्रों द्वारा खरीदे गए धान का उठान नहीं कर पा रहे है...