रामपुर, नवम्बर 25 -- क्षेत्र में स्थापित क्रय-केंद्रों पर तौल न होने और परिसर में पड़े धान की लगातार चोरी को लेकर किसानों ने मंगलवार को हंगामा किया। किसानों ने उच्चाधिकारियों से मामले की जांच कर समाधान किए जाने की मांग की है। नैनीताल हाईवे स्थित कृषि उत्पादन अनाज मंडी में बीती एक अक्तूबर से शुरू हुई धान खरीद प्रक्रिया वर्तमान समय में भी सुस्ती की चाल चल रही है। किसानों के अनुसार उसकी मुख्य वजह धांधली, केन्द्र प्रभारियों की मनमानी और सिस्टम की कमी बताई जा रही है। मंगलवार को मंडी परिसर में रखवाली कर रहे किसानों ने खूब हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले पंद्रह से वह अपना धान लिए क्रय केंद्रों पर पड़े हैं। लेकिन, उनके धान की तलाई नहीं की जा रही है। केन्द्र प्रभारी उनका धान तौलने में टाल मटोल कर रहे तथा उनका धान खुले आसमान के नीचे पड़ा ...