रामपुर, अगस्त 6 -- बिलासपुर। उत्तराखंड में लगातार बारिश और भाखड़ा वियर गेटों के बंद रहने से बढ़े धीमरी नदी का जलस्तर बढ़ गया। जिससे किसानों की धान और गन्ना की फसलें जलमग्न हैं तथा गुस्साएं किसानों ने सिंचाई विभाग के दफ्तर पर हंगामा किया। मंगलवार को तहसील क्षेत्र के रामनगर, पर्वत बांस, विशारतनगर, खौंदलपुर, सहरिया, कादरीगंज, शिवनगर और रतनपुरा आदि गांवों के प्रभावित किसान भाकियू भानु गुट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी के नेतृत्व सिंचाई विभाग के कार्यालय पहुंच गए। यहां उन्होंने विभाग के विरुद्ध नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। किसान नेता ने कहा कि भाखड़ा डैम से निकलने वाली धीमरी नदी में चार फिट पानी रहता था। उत्तराखंड में बरसात होने पर जब जलस्तर बढ़ता था तो यह पानी वापस डैम के सहारे निकल जाता था। आरोप है कि अब डैम पर आटोमैटिक वियर गेटों ...