रामपुर, जनवरी 30 -- अंडरपास को लेकर पिछले 13 दिनों से धरने पर बैठे किसानों और ग्रामीणों से रेलवे विभाग के अधिकारियों ने वार्ता की। साथ ही उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके निस्तारण के आदेश दिए। बुधवार की दोपहर भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह गिल के नेतृत्व में दर्जनों किसान और ग्रामीण एकत्रित होकर तहसील पहुंच गए। यहां उन्होंने एसडीएम कार्यालय में एसडीएम अनुराग सिंह और रेलवे विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियरिंग प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में किसानों के साथ वार्ता की गई। ईसा दौरान किसानों ने अंडरपास के बनने से उससे होने वाली समस्याओं को अधिकारियों के सामने प्रमुखता के साथ रखा। किसानों ने कहा कि तहसील के गांव लाला नगला से गांव पिपलिया अहला को जाने वाले मार्ग स्थित रेलवे के फाटक संख्या 35 सी पर अंडरपास बनाने से लोगों को काफी परेशान...