रामपुर, मई 20 -- निबंधन विभाग में निजीकरण और निबंधन मित्र भर्ती का विरोध जताते हुए बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता न्यायालयों में कार्य से विरत रहे। सोमवार को बार एसोसिएशन के कार्यालय पर अध्यक्ष अमरीक सिंह चौहान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिसमें वक्ताओं ने निर्णय लेते हुए कहा कि निबंधन विभाग में निजीकरण और निबंधन मित्र भर्ती से भ्रष्टाचार और बेरोज़गारी बढ़ेगी। इस मौके पर दीपांकर बैरागी, गुरपाल सिंह रंधावा, मकबूल अहमद, विक्रमजीत सिंह विक्की, मोहम्मद आसिम रजा आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...