रामपुर, सितम्बर 28 -- पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर शनिवार को एक मजदूर की इलाज को लेकर जाते समय मौत हो गई। मजदूर की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव सिकरौरा का है। ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह बजवा ने बताया कि गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र रामदरस 35 वर्षीय मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। शनिवार की सुबह उसके मकान का पंखा खराब हो गया था। जिस कारण वह पंखे की तार को ठीक करने लगा। इसी दौरान अचानक पंखे में करंट उतर आया और उसको अपनी चपेट में ले लिया। करंट से झुलसकर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया तथा चीख पुकार सुनकर मौके पर भारी भीड़ लग गई। आनन फानन में घायल को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाया गया। मगर उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जाता है ...