रामपुर, सितम्बर 16 -- बिलासपुर। श्रीकृष्ण लीला मंचन के दौरान भगवान श्रीकृष्ण द्वारा कंस के वध की लीला देख कर वहां मौजूद दर्शक भाव-विभोर हो गए। जयकारों के साथ आतिशबाजी छोड़ी गई तथा मैदान में लगे मेले का लोगों ने जमकर लुत्फ़ उठाया। सोमवार की शाम छह बजे नगर के मोहल्ला कायस्थान स्थित कृष्ण लीला मैदान में भगवान श्री कृष्ण के रूप में सजे कलाकारों ने सबसे पहले कंस के वध की लीला खेली। इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण की वेशभूषा में सजे कलाकार ने मैदान में मौजूद कंस के पुतले के तीर मार कर वध किया। तीर लगने के साथ ही कंस का पुतला धूं-धूंकर जल उठा तथा लोगों ने खूब धार्मिक जयकारे लगाए। वहीं, श्रीकृष्ण लीला कमेटी के संरक्षक संतोष कुमार जौहरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी कार्यक्रमों का आयोजन बहुत धूमधाम से संपन्न हुआ। कलाकारों ...