रामपुर, मई 23 -- देर रात आई तेज आंधी तूफ़ान ने स्थानीय तहसील क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई है। दुकानों के आगे लगे टीन शेड और फ्लेक्सी बोर्ड हवा में पत्तों की तरह उड़ते नजर आए। जबकि क्षेत्र की आपूर्ति पूरी रात ठप रही। बुधवार की रात आठ बजे अचानक आसमान में काले-काले बादल छा गए और तेज हवाएं शुरू हो गईं। तेज हवाएं आंधी और तूफ़ान में तब्दील हो गईं, जोकि लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गईं। आंधी तूफ़ान ने क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई। दुकानों के आगे लगे टीन शेड और जगह-जगह टंगे फ्लेक्सी बोर्ड हवा में उड़ते नजर आए। इसके अलावा आंधी से धूल के गुब्बारों ने हाईवे पर यातायात को बाधित कर दिया। रोडवेज़ बसों से लेकर ट्रक और छोटे-छोटे वाहन तक हाईवे किनारे रुक गए। इसके अलावा आंधी तूफ़ान से क्षेत्र की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। बुधवार की रात आठ बजे ठप हुई बिजली गुरूवार...