रामपुर, मार्च 1 -- प्रशासन ने क्षेत्र में एक अवैध प्लाटिंग पर बुल्डोजर चलवाकर राजस्व भूमि को कब्जा मुक्त करवाया। नगर निवासी कुछ व्यक्तियों ने एसडीएम अनुराग सिंह को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए नगर से सटे गांव खौंदलपुर में नदी किनारे की जा रही प्लाटिंग का मुद्दा उठाया था। उनका आरोप था कि यह प्लाटिंग पूरी तरह अवैध है और नदी की भूमि पर की जा रही है। एसडीएम ने तुरंत संज्ञान लेते हुए एक टीम का गठन। इसके बाद बुल्डोजर लेकर मौके पर पहुंच गए। टीम ने सबसे पहले भूमि की पैमाईश की और बुल्डोजर के माध्यम से अवैध निर्माण को धवस्त करवा दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद कब्जाधारियों ने विरोध भी जताया। मगर एसडीएम और पुलिस के मौजूद होने पर वह ज्यादा विरोध नहीं कर सके। करीब एक घंटे से भी अधिक समय तक प्रशासन की कार्रवाई चलती रही। जबकि राजस्व भूमियों पर अवैध प्लाटिंग ...