रामपुर, अक्टूबर 14 -- बिलासपुर। एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने बंगाली बाहुल्य इलाकों में गोष्टियां करके लोगों को नागरिकता के प्रति जागरूक किया। साथ ही उन्होंने नागरिकता के लिए पात्र व्यक्तियों से ऑनलाइन आवेदन किए जाने की अपील की। सोमवार को एसडीएम अरुण कुमार, तहसीलदार शिव कुमार शर्मा और खुफिया विभाग के अधिकारी क्षेत्र के गांव मानपुर ओझा व बंगाली कालोनी पहुंच गए। यहां उन्होंने पूर्वी पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के बाद भारत आए लोगों से वार्ता की। साथ ही उन्हें भारत देश की नागरिकता लेने के प्रति जागरूक किया। अधिकारियों ने कहा कि सीएए के तहत पूर्वी पाकिस्तान से आए लोगों को भारत सरकार द्वारा नागरिकता दी जा रही है। इसलिए सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए नागरिकता के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाएं। इसके बाद अपने अभिलेख दिखाकर सरकार की इस योजना का ल...