रामपुर, नवम्बर 22 -- नगर में हाईवे के इर्दगिर्द फैले अतिक्रमण और सड़क किनारे खड़े चार पहिया वाहनों की वजह से भीषण जाम लग गया। वहीं, जाम में फंसे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शनिवार को साप्ताहिक बाजार के चलते नगर में वाहनों का आवागमन अधिक रहता है। लोग अपने अपने वाहन हाईवे किनारे खड़े करके मार्किट में निकल जाते हैं। साथ ही नगर में अतिक्रमण की स्थिति बद से बद्तर होती जा रही है। इसी बीच शनिवार की दोपहर ग्यारह बजे नगर में हाईवे पर जाम लग गया।जाम के के चलते दोनों ओर से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। साथ ही ई-रिक्शा, बाइक और कार चालकों द्वारा आगे निकलने की आपाधापी के दौरान वाहनों को आड़ा-तिरछा कर खड़ा कर दिया गया। जिस कारण नगर में हाईवे पर भीषण जाम लग गया। यूको बैंक, शनिवार साप्ताहिक बाजार का मोड़, केमरी तिराहा भी जाम की जद ...