रामपुर, अगस्त 6 -- रामपुर। बिलासपुर-मिलक मुख्य मार्ग पर ग्राम सिमरा के पास स्थित पुल पर मरम्मत का काम होगा। इसीलिए मंगलवार शाम पांच बजे से इस रोड पर भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। इन वाहनों को केमरी वाया रामपुर से रठौंडा, धमोरा होते हुए बिलासपुर को गुजारा जाएगा। बिलासपुर-मिलक मार्ग पर किमी 19 में ग्राम सिमरा के पास स्थित पुल में बेरिंग खराब हो चुके हैं। इसीलिए इस पर काम कराया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने इसकी कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेज दी। कांवड़ यात्रा संपन्न हो जाने के बाद मंगलवार को पुल पर भारी वाहनों का आवागमन रोका गया। इसीलिए अब बिलासपुर-मिलक मार्ग पर भारी वाहनों को दूसरे रूट से गुजारा जा रहा है। बिलासपुर से आने वाले भारी वाहन केमरी से रामपुर होकर मिलक को जाएंगे। मिलक से आने वाले भारी वाहन रठौंडा, धमोरा, रामपुर होकर बिलास...