चक्रधरपुर, सितम्बर 1 -- चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल में प्री एनआई और एनआई कार्य को लेकर लाईन ब्लाक लिया जाएगा जिसके चलते पुरी ऋषिके श उत्कल एक्ससप्रेस और दूरंतो एक्सप्रेस 2 और 3 सितंबर को री शिडयुल होकर चलेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर रेल मंडल में तीसरी लाईन कार्य को लेकर 2 और तीन सितंबर को मेगा ब्लाक लिया जाएगा जिसके चलते ट्रेन नंबर 18477 पुरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 2 सितंबर को पुरी से 6 घंटे 30 मिनट देर से खुलेगी। वहीं ट्रेन नंबर18478 ऋ षिकेश पुरी उत्कल एक्सप्रेस 2 सिंतबर को ऋषिकेश से 6 घंटा 30 मिनट देर से खुलेगी। उसी प्रकार ट्रेन नंबर 12262 हावड़ा मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस 3 सितंबर को हावड़ा से 6 घंटा देर से खुलेगी। यह ट्रेन हावड़ा से अपने निर्धारित समय 05.45 बजे खुलने के बजाय 11.45 बजे खुलेगी। इन ...