रामपुर, दिसम्बर 4 -- पुलिस के साथ हाथापाई करने वाले एक वांछित वारंटी को करीब 16 साल बाद गिरफ्तार करके न्यायालय के सम्मुख पेश किया है। बताया जाता है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरारी की जिंदगी जी रहा था। इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि वर्ष 2009 में स्थानीय कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मुकदमें से जुड़े आरोपियों ने गांव में पहले दंगा फसाद फैलाया और मारपीट की थी। साथ ही घटना स्थल पर पहुंचे तत्कालीन पुलिसकर्मियों तक से हाथापाई की घटना को अंजाम दिया था। साथ ही यह मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन था और इसमें लगभग आठ लोग नामजद किए गए थे। बाद में पुलिस ने मुकदमें में वांछित सभी आरोपियों को एक एक करके गिरफ्तार किया था और उनका चालान भी कर दिया था। लेकिन आरोपी मोहन सिंह पुत्र महताब सिंह निवासी ग्राम बेरखेड़ा अभी...