रामपुर, मई 6 -- क्षेत्र के गांव बेरखेड़ी फैजाबाद निवासी कश्मीर कौर द्वारा न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जिसमें कहा कि गांव निवासी सुनील कुमार ने उसके पुत्र मनजीत सिंह से अलग-अलग तारीख में चार लाख रुपये नकद एवं चार लाख 66 हजार रुपये ऑनलाइन लिए हैं। कहा कि जब वह और उसका पुत्र पिछले काफी समय से रकम वापस मांग रहा है, तो वह टाल-मटोल करने लगा। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपित युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...