रामपुर, दिसम्बर 17 -- पुलिस ने अलग-अलग चोरी की दो घटनाओं का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से डेढ़ क्विंटल धान, एक समरवसिवल पम्प स्टार्टर बरामद कर कब्जे में ले लिया है। बुधवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली। कि क्षेत्र के गांव मुंडिया खुर्द में पानी की टंकी के पास तीन व्यक्ति संदिग्ध हालत में खड़े हैं। उनके पास धान के तीन बोर भी हैं। सूचना पर उपनिरीक्षक कार्तिक सहरावत, अंकुर कुमार और केशु शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देख तीनों व्यक्तियों में खलबली मच गई और भागने का प्रयास करने लगे। बाद में पुलिस ने पीछाकर तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस द्वारा तीनों व्यक्तियों से धान के बारे में पूछताछ किए जाने पर उन्होंने बताया कि यह धान चोरी का है। जिससे वह बेचने के लिए खड़े हैं। बाद में पुल...