रामपुर, मार्च 20 -- क्षेत्र के एक युवक की रहस्यमय ढंग से अमेरिका में मौत हो जाने से कोहराम मच गया है। परिजनों ने शव घर लाने के लिए प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है। क्षेत्र के सदराखेड़ा गांव निवासी मलकीत सिंह खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। पिता के अनुसार उनका पुत्र हरजोत सिंह उर्फ जोत संधू काम करने के लिए लगभग दो वर्ष पूर्व इंग्लैंड गया था। वहां वह डेढ़ वर्ष तक रहा तथा इसके बाद वहां से अमेरिका चला गया था। वह अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरटी गार्ड की नौकरी करने लगा। बताया कि बीते मंगलवार को वह नहाने हेतु अपने बाथरूम में गया था। मगर जब काफी देर तक वह बाथरूम से बाहर नहीं निकला तो उसके साथियों को उसकी चिंता हुई। साथियों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो जोत संधू मृत अवस्था में फर्श पर पड़ा...