मुजफ्फर नगर, जून 27 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के बिलासपुर कट पर दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी। बुजुर्ग की पत्नी समेत दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे से आक्रोशित लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवा दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। लगातार हादसे होने के बाद हाईवे पर बिलासपुर कट को बंद करा दिया गया है। सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव धंधेडा निवासी 60 वर्षीय मैनुद्दीन की पत्नी रुकसाना बीमार चल रही थी। उसका उपचार अलमासपुर में प्राइवेट डाक्टर के यहां चल रहा था। शुक्रवार को मैनुद्दीन अपनी पत्नी को डाक्टर के यहां दिखाकर वापस अपने गांव जा रहा था। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में बिलासपुर कट पर हरिद्वार की तरफ से तेज रफ्तार बाइक से आ रहे ...