मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 15 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के बिलासपुर कट के पास रोड़ी से भरे ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। ट्रक लगभग 100 मीटर दूरी तक युवक को घसीटता हुआ ले गया, जिससे युवक के शरीर के दो हिस्से हो गया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। गांव शेरनगर निवासी इरशाद दिहाड़ी पर मजदूरी का कार्य करता है। मंगलवार को वह बाइक पर सवार होकर कूकडा मंडी में काम के लिए आ रहा था। विलासपुर कट के पास हरिद्वार की तरफ से आए रोड़ी से भरे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक बाइक सवार इरशाद को लगभग 100 मीटर दूर तक घसीटता हुआ ले गया, जिससे उसके शरीर के दो हिस्से हो गया। चालक मौके से ट्रक को छोड़कर फरार हो ग...