रामपुर, अगस्त 14 -- बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। बुधवार को स्वार के बगी गांव में शर्मा पोल्ट्री फार्म से मुर्गियों का सैंपल लिया गया। जिले भर में कुल आठ पोल्ट्री फार्म से नमूने जांच के लिए भोपाल भेजे हैं। संभवत: इनकी रिपोर्ट शुक्रवार को पशुपालन विभाग को प्राप्त हो जाएगी। जिले में बर्ड फ्लू का सबसे पहला मामला बिलासपुर तहसील के गांव सीहोर में सामने आया था। इसके बाद गांव चंदेन के पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों की मौत हो जाने के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी। इसके बाद से शासन और प्रशासन की नजर रामपुर पर है। यहां बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों ने चिंता की स्थिति पैदा कर दी है। बुधवार को चंदेन गांव के पोल्ट्री फार्म में शेष मुर्गियों को नष्ट कराया गया। इसके बाद स्वार के गांव बगी में शर्मा पोल्ट्री फार्म से सैंपलिंग की गई। पशुपालन वि...