रामपुर, अगस्त 3 -- स्थानीय विद्युत वितरण खण्ड के अन्तर्गत एचटी लाइन निर्माण कार्य के दौरान तीन अगस्त को छह घंटे के लिए विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता कर्मवीर सिंह ने बताया कि तीन अगस्त को नैनीताल हाईवे पर एचटी लाइन के निर्माण कार्य किया जाएगा। जिसकी सुरक्षा की दृष्टि से 33 केवीए केमरी, न्यू बिलासपुर, जीपीएल फैक्ट्री एवं गांव कोटा अलीनगर नंबर पांच की छह घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इन सभी फीडरों की आपूर्ति दस से तीन बजे तक बंद रहेगी। कहा कि मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद आपूर्ति को पहले की तरह सुचारु कर दिया जाएगा। उन्होंने मरम्मत कार्य के दौरान उपभोक्ताओं से विभाग को सहयोग किए जाने का आग्रह किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...