बिलासपुर, जुलाई 8 -- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मुहर्रम जुलूस के दौरान धार्मिक भावनाएं आहत करने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया है। हिंदू सगठनों के विरोध और प्रदर्शन के बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं इंस्टाग्राम पर हिन्दूवादी नेता पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। इस तरह कुल तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है। सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों का शहर में जूलूस भी निकाला। मंदिर की छत पर चढ़ गए और डांस करने लगे बता दें कि बिलासपुर में 6 जुलाई को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। जुलूस जब तारबाहर पहुंचा तब वहां शेर नाच में शामिल कुछ युवक माता के मंदिर की छत पर चढ़ गए और नाचने लगे...। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।समीर रजा और जुनैद रजा अरेस्ट हिंदू संगठनों ने इसका कड़ा विरोध किया और थाने का...