पीलीभीत, जुलाई 29 -- पीलीभीत। गन्ना विकास परिषद बीसलपुर के ग्राम बिलासनगर एवं रुपियापुर मे गन्ने की मानसून बोआई की गयी। यह ग्राम बरेली जनपद की फरीदपुर चीनी मिल के अंतर्गत आता है। गन्ना किसानों के लिये जुलाई और अगस्त माह के दौरान मानसून बोआई के लिए उपयुक्त समय चल रहा है। मानसूनी वर्षा के कारण इस समय मिट्टी में पर्याप्त नमी होती है, जिससे गन्ने का अंकुरण बेहतर होता है। डीसीओ ख़ुशीराम ने बताया कि इस बुवाई सत्र में किसान उन्नत और रोग प्रतिरोधक किस्मों जैसे क़ोलख-14201, कोशा-13235, कोशा- 17231, कोशा-16231, क़ोलख-16202, कोशा-18231 का प्रयोग करे। उन्होंने बताया कि एक आँख अथवा दो आंख वाले गन्ने के टुकड़ों से बुवाई करें। इससे बीज की बचत होती है और अधिक पौधे उगाए जा सकते हैं। इस मौके पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बीसलपुर मनोज साहू, प्रवीन सिंह जोनल ...