नई दिल्ली, जुलाई 6 -- पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ज़रदारी के बयान ने देश में राजनीतिक भूचाल ला दिया है। बिलावल ने क़तर में 'अल जज़ीरा' को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि यदि भारत सहयोग करे, तो हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकियों को प्रत्यर्पण के तहत भारत को सौंपने पर विचार कर सकता है। बिलावल के इस बयान को लेकर पाकिस्तान में ही कड़ा विरोध देखने को मिला, खासकर हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद ने इसे "पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय बेइज्जती" करार दिया।सईद का बेटा भड़का हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद ने बिलावल के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "ऐसे बयान से पाकिस्तान की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल होती है। हमारा परिवार और देश के कई लोग भारत को प्रत्यर्पण के खिलाफ हैं।" तल्हा ने यह भी ...