सहारनपुर, सितम्बर 27 -- शुक्रवार को महानगर की प्रमुख जामा मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के बाद आई लव मोहम्मद के पोस्टर दिखाने के मामले में पुलिस, खुफिया एजेंसियों और एटीएस ने रातभर आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट और मोबाइल फोन खंगाला है। आरोपी के मोबाइल फोन में फलस्तीन को लेकर हुए प्रदर्शन से संबंधित वीडियो भी मिले हैं। इसके साथ ही आरोपी के 10 अज्ञात सहयोगियों के खिलाफ भी नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अज्ञात आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। वहीं, पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अदालत पेश कर उसे जेल भेज चुकी है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद महानगर की प्रमुख जामा मस्जिद के बाहर नवाबगंज निवासी बिलाल ने आई लव मोहम्मद का पोस्टर पुलिस-फोर्स की मौजूदगी दिखाया था, जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया था। हिरासत में लेकर पुलिस के अलावा ख...