संभल, दिसम्बर 25 -- असमोली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिलालपत में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वोट बनवाने के मामले में 48 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस को सत्यापन का जिम्मा सौंपा गया है। शासन स्तर से मिले निर्देशों के बाद पुलिसकर्मी गांव-गांव और घर-घर जाकर बीएलओ से प्राप्त लिस्ट का सत्यापन कर रहे हैं। सत्यापन के दौरान फर्जी वोट पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। बिलालपत गांव में फर्जी दस्तावेजों से वोट बनवाने के मामले में 48 लोगों के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया गया। उसके बाद शासन स्तर से मिले निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम बीएलओ से एसआईआर लिस्ट लेकर गांव-गांव और घर-घर जाकर सत्यापन कर रही है। सत्यापन के दौरान संदिग्ध वोट मिलने पर कार्रवाई निश्चित है। घटनाक्रम के अनुसार, बिलालपत गांव के ग्राम प्रधान मोहम्मद कमर और मोह...