मुरादाबाद, सितम्बर 20 -- बिलारी तहसील में शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में तहसील दिवस होना था लेकिन उनके न आने की वजह से एसडीएम विनय कुमार सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। आज कुल 60 शिकायतें आई, जिनमें से 6 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका। शनिवार को बिलारी तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। शनिवार को जिलाधिकारी अनुज सिंह को फरियादियों की शिकायतें सुननी थी, लेकिन किसी काम के चलते डीएम समाधान दिवस में नहीं पहुंच सके। इसके बाद एसडीएम बिलारी की अध्यक्षता में लगे सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 26, पुलिस विभाग की सात, विकास विभाग की आठ, विद्युत विभाग की चार, आपूर्ति विभाग की आठ ,जिला समाज कल्याण विभाग की दो और अन्य विभाग की पांच शिकायतें दर्ज की गई। 60 शिकायतों में 6 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सक...