मुरादाबाद, दिसम्बर 24 -- उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने लोक महत्व के दो गंभीर विषय उठाकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने एक ओर लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए, वहीं दूसरी ओर निषाद समाज से जुड़ी 17 जातियों के संवैधानिक अधिकारों से जुड़े गंभीर विरोधाभास को सदन के पटल पर रखा। विधायक ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों पर बोलते हुए कहा कि प्रदेश में जाड़े के मौसम एवं पानी की उपस्थिति में सड़क निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, जो तकनीकी एवं वैज्ञानिक मानकों के पूर्णतः विपरीत है। उन्होंने सरकार के उत्तर को भ्रामक बताते हुए कहा कि अत्यधिक ठंड और नमी की स्थिति में डामर/बिटुमिन सड़क का निर्माण संभव नहीं होता, क्योंकि ऐसे मौसम में बिटुमिन की वर्केबिलिटी समा...