मुरादाबाद, अगस्त 29 -- रूस में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर बिलारी का नाम रोशन करने वाले अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी मोहम्मद कैफ़ का स्वागत सत्कार का दौर लगातार जारी है। बीती रात क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद फहीम इरफान स्वयं कैफ़ के आवास पर पहुंचे और उन्हें फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक मौहम्मद फहीम ने कहा कि बिलारी की धरती ने हमेशा प्रतिभाओं को जन्म दिया है और मोहम्मद कैफ़ ने अपने दमखम से इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। उन्होंने घोषणा की कि शीघ्र ही कैफ़ के लिए नगर में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें पूरे क्षेत्र की जनता उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि की गवाह बनेगी। इसी कड़ी में भीम आर्मी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मोहम्मद कै...